विधायक अतुल प्रधान ने प्रबंध निदेशक के समक्ष रखी विभिन्न मांगे 

 बोले समस्या का निवारण जरूरी , हो सकता है हादसा 

 मेरठ। सरधना से सपा  विधायक अतुल प्रधान ने मंगलवार को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को  प्रबंध निदेशक ईशा दुहन के समक्ष मांगों को रखते हुए उनका निस्तारण कराने की मांग की। 

  विधायक अतुल प्रधान ने कहा  मेरी विधानसभा क्षेत्र 44 सरधना में विद्युत से संबंधित बहुत सी समस्या लगातार उत्पन्न होती जा रही जिन सभी समस्याओं का समय से निवारण होना अत्यंत आवश्यक है अन्यथा की स्थिति में कोई अप्रिय दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है।  उन्होंने कहा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र के मेरी विधानसभा के ग्रामों व कस्बों में बिजली की लगातार कटौती व सही समय अनुसार न आना किसान व आमजन के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है. क्षेत्र के सभी स्थानों पर ऐ.बी.सी. केवल का लगातार जलना प खराब होना तथा आबादी बढ़ने से घरो के ऊपर से गुजरने वाली एच.टी. लाईन वहां हर समय खतरा बना रहता है, क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मर पर लोड ज्यादा होने के कारण वो आय दिन खराब होते रहते है, काफी जगहों पर विद्युत खम्बें न होने के कारण वहां बिजली का कोई भी कनेक्शन नहीं है जिस कारण आमजन को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है बहुत सी जगहों पर लगे विद्युत पॉल भी जर्जर हालत में है, बहुत से गांवों व कस्बों में विद्युत पोल न होने के कारण वहां एच.टी. लाईन बहुत नीचे लटकी रहती है जिस कारण वहां भी हर समय कोई अप्रिय हादसा होने की सम्भावना बनी रहती है. बहुत से स्थानों पर जर्जर तार है जिनके कभी भी टूट गिरने से वहां बहुत बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है उक्त शिकायतों को प्राथमिकता पर लेकर किसान मजदूर एवं आमजन की कठिनाइयों को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत आपूर्ति को सुधार हेतु निर्देशित करने को कहा।  इस दौरान साथ में मेरे क्षेत्र सरधना के अंतर्गत कस्बा सरथना लावड, फलावदा व ग्राम-नंगला हरेरू, मौजीपुरा पबरसा, नंगला काट्टर, द्वारकापुरी, नवाबगंज आदि स्थानों के साथी अली शाह, डॉ० अरशद, आफताब अंसारी, असरफ राणा, अभयराम प्रधान सैनी, मोहित तोमर पार्षद, राजकुमार सैनी, सोनू गूर्जर, महराज विधान सभा अध्यक्ष, वीर सिंह भाटी, चौधरी ब्रजमोहन, अजमल, ईरफान, आदिल, अकरम आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts