अग्रवाल महिला क्लब ने मनायी हरियाली तीज 

मेरठ।मंगलवार को अग्रवाल महिला क्लब ने सर्कुलर रोड स्थित वाइट हाउस में हरियाली तीज का कार्येक्रम धूमधाम से मनाया । 

क्लब की अध्यक्ष नेहा अग्रवाल ने बताया की सभी सदस्यों ने कार्येक्रम की शुरुआत महाराज अग्रसेन के चित्र समुख दीप प्रज्ज्वलित करके कार्येक्रम की शुरुआत की। इसके उपरांत वन्देमातरम का गायन हुआ उसके उपरांत सदस्यों ने अपनी अलग अलग थीम तैयार करके उन गीतों पर नृत्ये पेश किये व हरियाली तीज का त्यौहार सभी के लिए खुशिया लेकर आये इसके लिए भगवान से प्रार्थना की कार्येक्रम के दौरान फ़ास्ट फ़ूड व चाट पकोड़ी का भी सभी सदस्यओं ने आनंद लिया । कार्येक्रम में नेहा अग्रवाल ,युविका अहलुवालिया  ,चांदनी बंसल, ईशा जिंदल नेंसी ,गुनीता ,अर्पिता ,खुशबु ,और पूजा,आरती ,शीतल का विशेष योगदान रहा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts