बस का चालक जब खून से भरने लगा महिला यात्री मांग तो .....

हापुड़ । हापुड़ में पुलिस ने एक बस ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वो पिछले कुछ दिन से एक महिला यात्री को परेशान कर रहा था। हद तो तब हो गई जब उसने महिला यात्री की मांग अपने खून से भरने की कोशिश की. महिला के साथ उसने मारपीट भी की. महिला ने जब परिजनों को इस बारे बताया तो उन्होंने ड्राइवर की धुनाई कर डाली।

महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।मनचले सरेराह युवतियों और महिलाओं को छेड़ते हैं। ऐसा नहीं है कि पुलिस इन मनचलों पर एक्शन नहीं लेती। बावजूद इसके मनचलों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं हैं। ताजा घटना हापुड़ से सामने आई है. यहां एक बस ड्राइवर ने महिला यात्री से न केवल छेड़छाड़ की. बल्कि, अपनी कलाई काटकर उसकी मांग भरने की भी कोशिश की। 

महिला यात्री ने जब इसका विरोध किया तो ड्राइवर ने उससे मारपीट की. महिला ने परिजनों को इस बारे जानकारी दी. घर वालों ने फिर बस ड्राइवर की जमकर धुनाई कर डाली।  इस बीच किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को किसी तरह छुड़वाकर अपने साथ थाने ले गई. आरोपी ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।

मीनाक्षी रोड स्थित एक मोहल्ला में रहने वाली महिला पक्का बाग चौराहा से नोएडा जाने वाली बस में करीब एक साल से आती जाती है। महिला का आरोप है कि बस ड्राइवर सन्नी उसे काफी दिनों से परेशान कर रहा था। शनिवार रात करीब आठ बजे महिला के साथ चालक ने नोएडा से वापस आते समय पक्का बाग चौराहे के पास छेड़छाड़ की।आरोपी ने अपनी कलाई काटकर खून से महिला की मांग भरने की भी कोशिश की। महिला ने जब इसका विरोध किया तो ड्राइवर ने उससे मारपीट की। परेशान महिला ने इस संबंध में परिजनों को जानकारी दी। गुस्साए परिजन गांधी गंज के बाहर पहुंचे और बस के चालक सन्नी की जमकर धुनाई कर डाली। बस के शीशे भी तोड़ दिए। हंगामा होने पर वहां अफरातफरी मच गई। किसी ने पुलिस को बताया कि यहां कुछ लोग ड्राइवर को पीट रहे हैं।इसी बीच सीओ सिटी वरुण मिश्रा और कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने किसी तरह चालक सन्नी को लोगों से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts