थाना परिसर में महिला इंस्पेक्टर से मारपीट प्रकरण 

 डीसीपी सूरज ने की बड‍़ी कार्रवाई , कई पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज 

 आगरा,एजेंसी। आगरा के रकाबगंज शनिवार को महिला इंस्पेक्टर से मारपीट के मामले में वीडियों बनाने वाले पुलिस कर्मी समेत कई दारोंगा पर गाज गिर गयी है। 

 पुलिस आयुक्त जे रविन्द्रर गौड ने शैली राणा को संस्पेड कर दिया है। इसके साथ ही संस्पेड़ दारोगा की दी गयी तहरीर के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वही डीसीपी  सिटी सूरज राय ने बडी कार्रवाई करते हुए  एसआई सुनील लांबा, एसआई देवेन्द्र ,हेड कास्टेबिल रेखा,कांस्टेबिल, अंकित ,गिरीश, राजेन्द्र को लाइन हाजिर किया गया है। इसके अतिरिक्त हेड कांस्टेबिल हरिकेश और विशाल को संस्पेड किया गया है। इस पूरे प्रकरण पुलिस महकमे की काफी बदनामी हुई है। 

 ये था मामला 

 दरअसल इंस्पेक्टर शैली राणा व इंस्पेक्टर पवन के बीच प्रेमप्रंसग चल रहा था। इस बात की भनक पवन की पत्नी को लगा चुकी थी। शनिवार को थाना परिसर में बने सरकारी आवास में दोनो को रंगे हाथाें पकड़ लिया। जमकर दोनो की पिटाई की गयी। जिस दौरान ये वाक्या हुआ है। थाने में तैनात पुलिस कर्मी बीच बचाव कराने के बजाय वीडियो बनाते नजर आए । इतना ही नहीं उन्होंने मारपीट की वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर  दिया। मामला अधिकारियों को पता चलने पर पुलिस विभाग में हडंकप मच गया। आनन फानन में डीसीपी सिटी सूरज राय मौके पर पहुंचे। उन्हाेंने वीडियो बनाने वाले पुलिस कर्मियों को जमकर हड़‍काते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिये। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts