जुबलीगंज में घरों में घुसा गंदा पानी,महिलाओं ने घेरा कैंट कार्यालय 
 

वैकल्पिक व्यवस्था के लिए भेजे टैंकर 

मेरठ। केंट स्थित जुबली गंज में नाले नालीयां चौक एवं पानी की निकासी बंद कर दी गई है तथा गंदा पानी घरों में घुसने लगा है इससे दर्जनों परिवार इसकी जद में आ गए हैं । सोमवार को दर्जनों महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कैंट बोर्ड में हंगामा खड़ा कर दिया। 

उन्होंने बताया एम एच द्वारा अपनी भूमि पर बैरिकेडिंग कर लिया गया है तथा साथ में नाले को भी बंद कर दिया गया है जिससे गंदे पानी की निकासी बिल्कुल बंद हो चुकी है उन्होंने बताया इस सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों से भी जुबली गंज के लोगों ने गुहार लगाई लेकिन अभी तक समस्या जब की तस है वहीं आज कैंट बोर्ड सीईओ से मिलकर शिकायत की गई तथा पानी की निकासी के लिए स्थाई व्यवस्था की मांग की गई है। वहीं उन्होंने बताया सीईओ जाकिर हुसैन ने उन्हें आश्वासन दिया है कि आगामी बोर्ड बैठक में इस पर स्थाई समाधान के लिए कहा है फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था से विभाग टैंकर के माध्यम से गंदा पानी निकालने का कार्य किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts