मेरठ में पहली बार रोबाेटिक विधि से की गयी घुटनों की सर्जरी
मेरठ। अभी तक रोबोटिक सर्जरी के दिल्ली व आसपास के जिलों में मरीजों को जाना पड़ता था। अब इसकी सुविधा मेरठ में आरंभ हो गयी है। सोमवार को न्यूटिमा होस्पिल के चिकित्सकों ने रोबोटिक विधि से मरीज के घुटनों की सफलतापूर्व सर्जरी की । मरीज पूरी तरह फीट है।
वरिष्ठ ओर्थोपेडिक सर्जन डॉ. एच. के. डोगरा ने बताया कि कंकरखेडा निवासी वीनू घुटनों के दर्द से काफी समय से परेशान थी। उनसे चला भी नहीं जा रहा था। वह अपने को दिखाने के लिए अस्पताल में आयी। जिन्हें सर्जरी के माध्यम से उनकी समस्या का निवारण बताया गया । उन्होंने बताया उनकी सहमति के बाद सोमवार को उनका अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग कर पहली बार रोबोटिक विधि द्वारा सर्जरी कर सफलतापूर्वक दोनों घुटनों का KNEE REPLACEMENT किया गया। ।उन्होनें रिप्लेसमेंट के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य है।
No comments:
Post a Comment