दुकानें तोड़ने के विरोध में अहमद रोड पर हंगामा 

आधा दर्जन दुकानें तोड़ी गई , भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में की गई  कार्रवाई

मेरठ। नाला निर्माण के नाम पर शुक्रवार को नगर निगम में अहमद रोड पर आधा दर्जन दुकानों तोड़ डाला।  इसको लेकर अच्छा खासा हंगामा हुआ। दुकानदारों ने निगम की टीम का विरोध कर दिया। हालांकि भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी के चलते कोई अनहोनी नहीं हो पाई।

 बतादें की अहमद रोड पर सड़क चौड़ीकरण के साथ नाला निर्माण किया जा रहा है। निगम की टीम शुक्रवार सुबह अहमद रोड स्थित छतरी वाले पीर पर पहुंची और तोड़ फोड़ की कार्रवाई शुरु की। छतरी वाले फील के पास लगभग छह दुकानों को तोड़ दिया गया। इनमें एक दुकान फोटो स्टेट, एक दुकान जूस की, एक दुकान फूल और नोटों की माला और एक दुकान में कारखाना चल रहा था। कारोबारी अकरम सैफी और राम रहीम की दुकान के मालिकों ने आरोप लगाया कि नगर निगम ने न तो कोई नोटिस दिया और न  ही कोई समय और अचानक शुक्रवार के दिन आकर उनकी दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस बीच घबराए व्यापारियों ने नगर निगम अफसरों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस  नेता एवं पूर्व पीसीसी सदस्य एम इमरान ने आरोप लगाया है कि जो नाला निर्माण किया जा रहा है उसको बीच सड़क से भी निकाला जा सकता था साकी व्यापारियों का नुकसान ना होता। गौरतलब  है कि इस मामले में 3 दिन पूर्व राज्य सभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई भी नगर निगम अफसरों से बात का चुके थे। पीड़ित दुकानदारों और कांग्रेस नेता एम इमरान ने नगर निगम और सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी से मांग की है कि जो उनको नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाए अथवा उन्हें दुकानें बनाकर दी जाए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts