सीसीएस में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का आयोजन
मेरठ। सीसीएसयू के साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में "काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव" का भव्य आयोजन किया गया। चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चौधरी चरण सिंह प्रतिमा स्थल से प्रभात फेरी निकाली गई तत्पश्चात चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर के अटल सभागार में कार्यक्रम का प्रारंभ कुलपति संगीता शुक्ला, कुलानुशासक प्रोफ़ेसर वीरपाल सिंह, साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद समन्वयक प्रोफेसर के. के. शर्मा, श्री नरेंद्र स्वरूप दुबलिश व श्री तस्वीर सिंह चपरानन द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन करके किया गया।
साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद अध्यक्षा प्रोफेसर नीलू जैन ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत कर अवगत कराया कि इस कार्यक्रम की श्रृंखला 12 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय के छात्र अनुज ने काकोरी ट्रेन एक्शन पर विस्तृत प्रकाश डाला। तत्पश्चात कुलपति ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता प्राप्ति के पीछे त्याग और बलिदान का अविस्मरणीय महत्व बताया तथा इस स्वतंत्रता को संजोए रखने का आवाह्न किया तथा विश्विद्यालय की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सदैव साथ देने तथा यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया और कहा कि भविष्य में इस क्षेत्र में और अधिक महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे।
स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को जिसमें काकोरी ट्रेन एक्शन के नायक मेरठ निवासी विष्णु शरण दुबलिश के वंशज नरेंद्र स्वरूप दुबलिश, 1857 की क्रांति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले मेरठ क्षेत्र के श्री धन सिंह कोतवाल के वंशज श्री तस्वीर सिंह चपराना व क्रांतिकारी गांव बसोद के मास्टर सत्तर सिंह को कुलपति महोदय संगीता शुक्ला द्वारा पटका व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय के चरक स्कूल आफ फार्मेसी की छात्राओं प्रेरणा, शिवि, इशिका ने देशभक्ति गीत पर सामूहिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण काकोरी ट्रेन एक्शन पर विश्वविद्यालय में ही लिखित, निर्देशित व प्रस्तुत नाटक "आजादी ऐसे ही नहीं मिली थी" रहा। इस नाटक का निर्देशन प्रोफेसर नीलू जैन ने किया तथा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में विपिन, राखी, अनित, शुभम, अरुण, रौनक, प्रताप, घनश्याम, शिवम, अनन्या, मुस्कान, हिमांशु ने नाटक की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी।
No comments:
Post a Comment