सेल्समैन को बेल्टों से पीटा गया 

आईसीयू में भर्ती, वीडियो  वीडियो वायरल 

मेरठ।  थाना ब्रह्मपुरी  के झंडा चौक पर फर्म में कार्यरत को बुरी तरह पीटा गया। पिटाई के कारण सेल्समैन आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वही पुलिस वीडियो वायरल होने के आरोपी युवक की तलाश करने में जुट गयेीहै। 
प्रवेश विहार निवासी लविश  ने बताया वह  शास्त्रीनगर की बांके बिहारी फर्म के सेल्समैन के पद कार्यरत है। उसने बताया कि शास्त्रीनगर से बागपत रोड पर दवा वितरण के लिए जा रहा था। जिस ई-रिक्शा पर लविश सवार था, उसकी ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में झंडा चौक के समीप सामने से आ रही एक ई-रिक्शा से टक्कर हो गई। दोनों ई-रिक्शा के चालकों में विवाद हो गया। लविश ने बीच बचाव का प्रयास किया तो चालक ने उसे धक्का दे दिया। वह पास खड़ी बाइक पर गिर गया। बाइक मालिक धक्का देने वाले ई-रिक्शा चालक का जानकार था। उन्होंने कुछ और साथियों को बुलाकर लविश को अर्धनग्न कर जमकर पिटाई की। सूचना पर जब तक पुलिस पहुंची, हमलावर भाग चुके थे। आसपास के लोगों ने घटना को मोबाइल में कैद कर लिया। साथ ही किसी ने वीडियो करके इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। लविश के पिता देवेंद्र ने ब्रह्मपुरी थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts