सपाइयों का सीएमओ दफ्तर घेरा 

 संक्रामक रोगों के खिलाफ अभियान चलाने की मांग

मेरठ। नमी भरे बरसाती मौसम में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है। विभिन्न गांव में मच्छरों से पैदा होने वाले रोगों से बीमार हो रहे कई व्यक्ति मंगलवार को सपा नेताओं के साथ सीएमओ दफ्तर पहुंचे और हंगामा किया।          

     प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि मच्छर जनित रोग पनप रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है। इसी को लेकर  मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं ने  मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि कई गांवों में कैंसर की बीमारी के साथ साथ डेंगू और मलेरिया का  प्रकोप बढ़ रहा है। प्रदर्शनकारी सपा नेताओं ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया का घेराव किया और उन्हें एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम दिया। सपा नेताओं ने घोषणा की कि यदि एक सप्ताह में इन समस्याओं का समाधान ना हुआ तो वह ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर  सीएमओ दफ्तर पर  अनिश्चितकालीन देंगे धरना शुरू कर देंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक, बाबर चौहान और जयराज चपराना के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे

No comments:

Post a Comment

Popular Posts