मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी अगले महीने खूब बरसेंगे बदरा 

 मेरठ। देश में मानसून भले ही अपना जोर दिखा रहा हो लेकिन उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में यह बेहद कमजोर है। मॉनसून के शुरुआती दौर में जहां इसकी चाल ढाल सही थी वहीं वेस्ट यूपी में धीरे धीरे इसकी चाल बिगड़ गई और यह कमजोर पड़ हो गया। हालांकि अब मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है।

 सितंबर के महीने में मेरठ सहित पश्चिम उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की जाएगी। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस बार लगभग 15 प्रतिशत कम बारिश  रिकॉर्ड की गई है। कम बारिश की वजह से फसलें भी प्रभावित हुईं हैं। हालांकि कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार फसलें कम प्रभावित हुई हैं लेकिन सितंबर में यदि अच्छी बारिश होती है तो प्रभावित हुई फसलों को सुरक्षित किया जा सकता है। यदि पिछले तीन माह का रिकॉर्ड देखें तो इस दौरान मेरठ में 365 मिलीमीटर  वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा अगस्त का रिकॉर्ड देखें तो 15 प्रतिशत कम वर्षा रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के आंखों के अनुसार अगस्त में 121.2  मिली मीटर बारिश हुई। बताते चलें कि मानसून के आने से पूर्व मौसम विभाग ने यूपी में भी मानसून के बेहतर होने की संभावना व्यक्त की थी लेकिन यहां अपेक्षाकृत काफी कम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार अब सितंबर में एक बार फिर मानसून के जोर पकड़ने की संभावना है जिसके चलते अगले माह मेरठ सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों में अच्छी बारिश की उम्मीद की जा सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सितंबर के पहले सप्ताह में ही अच्छी बारिश दर्ज की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts