हिंदू बच्चों को मीट  खिलाने वाले टीचर को  मिली जमानत

जांच पूरी कर आरोपपत्र कोर्ट में पेश किया जाएगा

मेरठ। सावन सोमवार के दिन कोतवाली थाना क्षेत्र के वेदवाड़ा के सरकारी स्कूल में हिंदू बच्चों को जबरन नॉनवेज खिलाने वाले सरकारी टीचर को जमानत मिल गई है। आरोपी सरकारी हेडमास्टर मुस्लिम शिक्षक मो. इकबाल को पुलिस ने एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया था। लेकिन दूसरे दिन ही उसे जमानत दे दी गई।
 कोतवाली के वैदवाड़ा में प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को दिव्यांग छात्र और अन्य छात्रों को मांस खिलाने के आरोपी हेड मास्टर मो. इकबाल खान को मंगलवार को कोर्ट से जमानत मिल गई। वहीं, धर्म भ्रष्ट करने की साजिश बता घटना के विरोध में भाजपाइयों ने डीएम ऑफिस में हंगामा किया।
भाजपाइयों ने बीएसए आशा चौधरी के खिलाफ नारेबाजी कर आरोपी हेडमास्टर पर दर्ज केस में धारा बढ़ाने की मांग की है। भाजपा नेता अंकित चौधरी के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस पर हंगामा किया। बताया कि कोतवाली में संचालित प्राथमिक विद्यालय वैदवाड़ा में छात्रों को मांस खिलाने के मामले में एसीएम को ज्ञापन सौंपा।
स्कूल में अब अमरकांत को अस्थाई हेडमास्टर बनाया गया है। इकबाल के निलंबित किए जाने के बाद बीएसए को अमरकांत को अस्थाई जिम्मेदारी सौंपी है। पुलिस जल्द इस मामले में आरोपपत्र दाखिल करेगी।दिव्यांग छात्र को हेडमास्टर मो. इकबाल के मांस खिलाने के मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 299 के तहत केस किया था। बीएसए ने हेड मास्टर को निलंबित कर दिया था। इकबाल खान के खिलाफ जांच जारी है। रिपोर्ट आने के बाद विभाग की ओर से आगे कार्रवाई की जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग के जिन प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 50 से कम छात्र संख्या है, उनके शिक्षकों पर अब शिकंजा कसा जाएगा। प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग छात्र को मांस खिलाने और उस स्कूल में केवल 20 छात्रों की उपस्थिति दर्ज होने का खुलासा होने पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने ऐसे स्कूलों की सूची बीएसए आशा चौधरी से मांगी है। छात्र संख्या बढ़ाने के लिए शासन स्तर से भी शिक्षकों को चेतावनी दी जा चुकी है। अब हर स्कूल के छात्र की संख्या और उपस्थिति के रिकॉर्ड की जांच होगी। फर्जी तरीके से दर्शाए गए बच्चों के नामों का भी खुलासा होगा।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि इस मामले में गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था। जल्द जांच पूरी कर आरोपपत्र कोर्ट में पेश किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts