चार छात्र-छात्राओं को मिली नौकरी 

मेरठ।  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित सर छोटू राम अभियंत्रिकी व तकनीकी संस्थान द्वारा छात्र - छात्राओं को 17 अगस्त को  आयोजित कराई गई शोभित इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की प्लेसमेंट ड्राइव का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें संस्थान के MCA और M. Tech. (Computer Science & Engineering) के लगभग 20 छात्र - छात्राओं ने सहभागिता की थी । शोभित विश्वविद्यालय के अधिकारियों प्रोफेसर देवेंद्र नारायण व उनके साथियों ने छात्र - छात्राओं का साक्षात्कार लिया था जिसमें कुल 04 छात्र - छात्राओं (रिदा मनतशा, हर्षित कुमार, प्रणय सिंह, प्रियंका सैनी) का फैकल्टी प्रोफाइल (असिस्टेंट प्रोफेसर) के लिए 3.60 – 4.20 लाख प्रति वर्ष के वेतन पर अंतिम रूप से चयन किया गया, जिसकी आज घोषणा हुई। इससे पूर्व M. Tech. (Computer Science & Engineering) की एक छात्रा प्रिया सिंह का चयन पंजाब नेशनल बैंक में IT ऑफिसर के पद पर रुपये 9.60 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ।विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, डीन टेक्नोलॉजी प्रोफेसर संजय भारद्वाज, संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. गौरव त्यागी व श्री पीयूष बत्रा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts