24 अगस्त को सुबह 11 बजे होगा इंडियाज बेस्ट मंच सीजन-2 का प्रसारण
मेरठ। एमएल फिल्म प्रोडक्शन द्वारा इंडियाज बेस्ट मंच बिग रियलिटी शो का प्रसारण 24 अगस्त को सुबह 11 बजे एमएल फिल्म प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनेल पर किया जायेगा, जिसमे डांस के जज की मुख्य भूमिका में बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर फ़िरोज़-ए-खान ने बताया मेरठ टेलेंट का हब है और यहाँ ऐसे शो होते रहने चाहिए और यहाँ के लोग मिलानसार हैं। मौका मिला तो दोबारा भी आऊंगा।
TV रियलिटी शो की जज एकता गुप्ता (डांस कोरियोग्राफर) ने कहा, आज का दौर सोशल मीडिया का है, ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर रहते हैं, जिसके कारण यह शो इंडियाज बेस्ट मंच को यू-ट्यूब चैनल पर लाया जा रहा है, जिसके बाद प्रतिभागी व अन्य व्यक्ति कभी भी यह शो देख सकता है। शो को डायरेक्शन सादिक अख्तर ने किया है। शो के डीओपी व् एडिटर विशाल खरवार रहे। इंडियाज बेस्ट मंच में दूर दूर से प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जिसमे दिल्ली, कानपुर, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश के अनेको शहरों से प्रतिभागियों ने अपना टेलेंट दिखाया। यह शो में डांस, सिंगिंग, मॉडलिंग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
शो के आयोजक प्रबंधक रोहित कुमार लिसाडी ने बताया, जल्द ही इंडियाज बेस्ट मंच सीजन 3 के ऑडिशन होने जा रहे हैं, जिसकी प्री लॉन्चिंग 29 सितम्बर को की जाएगी, जिसमे TV के मशहूर कलाकार टील्लू उर्फ़ सलीम जैदी फेम भाभी जी घर पर हैं के द्वारा की जाएगी। शो की शूटिंग में अहम योगदान रहा जैसे:- आधार शर्मा, अब्बास आरफी, हिमानी चौधरी, रियाजुद्दीन सैफ़ी, सरफराज सैफी, मो. शाहीद, शिवा मगवांना, अभिषेक, रविकान्त रोजवाल, विशाल खैरीवाल, अनुज ठाकुर, प्रवीन कुमार उर्फ़ चुलबुल पाण्डेय, संदीप, संजीव आदि का अहम् योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment