श्रद्धा कपूर ने किराए पर लिया ऋतिक रोशन का अपार्टमेंट

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अब मुंबई में एक्टर अक्षय कुमार की पड़ोसी बन गई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने हाल ही में जुहू स्थित सी-फेसिंग अपार्टमेंट किराए पर लिया है। इस अपार्टमेंट के मालिक एक्टर ऋतिक रोशन हैं। इससे पहले चर्चा थी कि वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ ऋतिक के इस अपार्टमेंट में शिफ्ट होने वाले हैं, पर उनकी डील फाइनल नहीं हो पाई।

अब श्रद्धा ने इस लग्जूरियस अपार्टमेंट को किराए पर ले लिया है। एक्ट्रेस अब तक अपनी फैमिली के साथ ही रहती थीं, पर अब वह अक्षय की पड़ोसी बन गई हैं। अक्षय यहां एक लग्जूरियस डुप्लेक्स अपार्टमेंट में वाइफ ट्विंकल खन्ना के साथ रहते हैं। श्रद्धा हाल ही में रिलीज हुई एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म में अपने नए पड़ोसी अक्षय के साथ नजर आई हैं। फिल्म में जहां श्रद्धा फीमेल लीड रोल में थीं, वहीं अक्षय का सिर्फ कैमियो था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts