छात्राओ ंको घर -घर तिरंगा फहराने के लिए राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मी कांत वाजपेयी ने सौ तिरंगे सौंपे 

  मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय  में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत बुधवार को  लक्ष्मीकांत वाजपेयी सांसद राज्य सभा के द्वारा प्रतीकात्मक रूप में हर घर तिरंगा अभियान को जन जन तक पहुँचाने हेतु तथा छात्राओं के मध्य जागरूकता लाने हेतु एक तिरंगा महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर अंजू सिंह को प्रदान किया गया । साथ ही साथ अभियान को व्यापकता प्रदान करने हेतु सौ अन्य तिरंगे भी महाविद्यालय को सौंपे गए ताकि छात्राएँ अपने घरों में जाकर उन तिरंगों को फहराकर आज़ादी के इस महान उत्सव में अपनी सहभागिता कर सके।

 अपने तथा अपने परिवार के बीच   देश भक्ति की भावना का प्रचार प्रसार द्विगुणित कर सकें । डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी  ने महाविद्यालय का  भ्रमण किया और इसकी प्रगति पर अत्यंत हर्ष प्रदर्शित किया । साथ ही महाविद्यालय प्राचार्य को अपना बहुमूल्य सुझाव और किसी भी आवश्यकता में महाविद्यालय की सेवा का अवसर लेने  का आश्वासन दिया ।

 बतादें  प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की एक अत्यंत उत्साही योजना हर घर तिरंगा का व्यापक स्तर पर आयोजन 13 अगस्त 2024-15 अगस्त 2024 के मध्य  किया जा रहा है जिसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता है । महाविद्यालय के हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सभी संकायों की छात्राओं को तिरंगा वितरण किया गया था और देश भक्ति के जज्बे को सलाम करने हेतु उन्हें प्रेरित किया । साथ ही साथ आज विभाजन विभीषिका दिवस का आयोजन भी किया गया इस अवसर पर बोलते हुए प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर अंजू सिंह ने छात्राओं को विभाजन विभीषिका दिवस को याद करने के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि एकता में ही शक्ति होती है और अनिता सदैव ही विभाजनकारी होती है जिसके दूरगामी परिणाम हमेशा लोगों   को आघात पहुँचाते हैं । इस अवसर पर बोलते हुए प्रोफ़ेसर लता कुमार ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया । आज़ादी के अमृत महोत्सव की नोडल अधिकारी प्रोफ़ेसर डॉक्टर अनीता गोस्वामी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर डॉक्टर राजकुमार सिंह डॉक्टर अनुजा  गर्ग ,डॉक्टर सत्यपाल राणा उपस्थित रहे और बड़ी संख्या में छात्राओं ने सहभागिता की ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts