रक्षाबंधन पर यूपी में बहनों को फ्री सफर का तोहफा
मेरठ सहित प्रदेश के 15 शहरों में सिटी बसों में करिए निशुल्क यात्रा
मेरठ।रक्षाबंधन के पावन पर्व पर यूपी में बहनों को शासन की ओर से निशुल्क बस यात्रा का तोहफा दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर नगरीय परिवहन की बसों में बहनें निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन यूपी के 15 शहरों में संचालित नगरीय बसों में महिलाओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराये जाने की घोषणा की गयी है
यूपी के मेरठ सहित लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी,आगरा, मथुरा-वृन्दावन, कानपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, अलीगढ़, शाहजहाँपुर, बरेली, गाजियाबाद, अयोध्या एवं झाँसी में सिटी बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा। 18 अगस्त की रात 12 बजे से 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन रात 12 तक महिलाएं फ्री सफर करेंगी। शासन की ओर से सभी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशकों को नगरीय परिवहन निदेशालय ने यह निर्देश दिया है। मेरठ आरएम की तरफ से निशुल्क सफर की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है।
No comments:
Post a Comment