नशे के विरूद्ध जागरूकता लाने के लिए दिलाई शपथ 

मेरठ।शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय,  में नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम में शासन के निर्देशानुसार शिक्षण संस्थानों में शिक्षारत युवाओं को नशे के विरुद्ध जन जागरूकता हेतु महाविद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं कार्यालय  स्टाफ को प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अंजू सिंह के द्वारा अपने देश भारत तथा जिला मेरठ को नशा मुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करने की शपथ दिलाई।

प्राचार्य ने सभी से ई प्रतिज्ञा लिंक पर शपथ ग्रहण करने का निर्देश दिया। साथ ही अपने समुदाय, परिवार, मित्र तथा स्वयं को नशा मुक्त करने,किसी भी प्रकार से हानिकारक अथवा अवैध पदार्थ का सेवन नहीं करने तथा नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवन यापन करने का आह्वान किया। शपथ ग्रहण में लगभग 45 विद्यार्थी 25 प्राध्यापक तथा 6 शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अनुजा गर्ग नोडल धूम्रपान/तंबाकू प्रतिषेध समिति के द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts