शोभित विवि के विद्यार्थियों ने किया स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का भ्रमण
मेरठ। शोभित विवि के विद्यार्थियों ने राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का दौरा किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम, 1857 की ऐतिहासिक घटनाओं से परिचित कराना और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था।
विद्यार्थियों ने संग्रहालय में प्रदर्शित दुर्लभ चित्रों, दस्तावेजों और ऐतिहासिक अवशेषों का अवलोकन किया, जिससे उन्हें भारत के स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष और बलिदानों के बारे में गहरी जानकारी प्राप्त हुई। संग्रहालय के प्रभारी हरिओम शुक्ला, ने विद्यार्थियों को 1857 के विद्रोह से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों और घटनाओं से अवगत कराया। उन्होंने संग्रहालय के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कराते हुए उन घटनाओं को विस्तार से समझाया, जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. वी.के. त्यागी, प्रतिकुलपति डॉ. जयानंद, कुलसचिव डॉ. गणेश भारद्वाज और डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. दिव्या प्रकाश ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया।
विद्यार्थियों ने इस संग्रहालय भ्रमण को अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक दौरों से न केवल ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी मिलती है, बल्कि देशभक्ति की भावना भी प्रबल होती है। स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों की याद में विद्यार्थियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके बलिदान को नमन किया।
इस भ्रमण के दौरान डॉ. संदीप कुमार, रूपेश कुमार, प्रियंक भारती, मोनिका, सोनिया, अविताज आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment