पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर चार सिपाही निलंबित
मुजफ्फरनगर। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर एसएसपी अभिषेक सिंह ने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, जिससे हड़कंप मच गया।
सिपाही नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान ड्यूटी में लापरवाही करने पर सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। पहली पाली की परीक्षा के दौरान केंद्र पर ड्यूटी के बजाय सिपाही इधर-उधर घूम रहे थे। एसएसपी अभिषेक सिंह ने चेकिंग कराई तो लापरवाही मिली।पुलिस लाइन से सिपाही सन्नी, रोहित सैन, पवन चौधरी और रोबिन चौधरी की ड्यूटी परीक्षा केंद्र एसएसपी आवास के सामने एसडी इंटर कॉलेज पर लगाई गई थी। परीक्षा के दौरान अधिकारी चेकिंग पर निकले, लेकिन इस दौरान चारों सिपाही इधर-उधर घूमते मिले। एसएसपी अभिषेक सिंह की जानकारी में मामला आते ही उन्होंने जांच कराई। ड्यूटी में लापरवाही पर चारों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment