मदरसा दारे अकरम में तिरंगे का वितरण 
मेरठ : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर हर तिरंगा, घर घर तिरंगा अभियान को गति देते हुए। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी नासिर सैफी ने समर गार्डन स्थित मदरसा दारे अरकम में मदरसे के बच्चों को तिरंगे झंडे वितरित किये। बच्चों ने देशभक्ति का तराना पढ़ा जिसमें "मेरा प्यारा वतन, मेरा प्यारा वतन, तेरी बाहों में बहता है गंगा जमन, मेरा प्यारा वतन, मेरा प्यारा वतन" इस दौरान हाफिज़ अब्दुल्लाह, कारी सलीम उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts