मेरठ कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया मेधावी सम्मान समारोह

मेरठ जोन के एडीजी डी के ठाकुर ने किया मेधावियों का सम्मान 

मेरठ।  रविवार के दिन सुबह 11:00 बजे मेरठ कॉलेज  के रामकुमार गुप्ता सभागार में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के नेतृत्व में मेरठ कॉलेज से पढ़कर निकले ऐसे मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया जिन्होंने न्यायिक क्षेत्र में, खेलों के क्षेत्र में, प्रशासन के क्षेत्र में, संस्कृति के क्षेत्र में और राजनीति के क्षेत्र में अपार सफलता प्राप्त की है।            कार्यक्रम में मेरठ के प्रसिद्ध इतिहासकार प्रोफेसर के डी शर्मा  मुख्य वक्ता रहे।  कार्यक्रम में मेरठ जोन के एडीजी डी के ठाकुर मुख्य अतिथि रहे।  कार्यक्रम में 108 मेधावी छात्रों ने प्रतिभाग किया और कॉलेज के सैकड़ों कर्मचारी एवं प्रोफेसर भी वहां मौजूद रहे। 

एडीजी डी के ठाकुर ने सभी उपलब्धि हासिल करने वाले मेधावी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें आज उनका छात्र जीवन याद आ गया। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान के ऐसे छात्र जो जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करते हैं वह अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन जाते हैं। ऐसे छात्र किसी भी शैक्षणिक संस्थान का मान सम्मान बढ़ाते हैं और उसी से समाज में उसे संस्थान की छवि निर्मित होती है।  डीके ठाकुर ने बताया कि मेरठ कॉलेज का एक ऐतिहासिक समृद्ध अतीत है और वर्तमान प्राचार्य डॉक्टर युद्धवीर सिंह के नेतृत्व में पुरातन अतीत वर्तमान के साथ मिलकर भविष्य की रचना कर रहा है। उन्होंने आह्वान किया की मेरठ कॉलेज में हजारों अभ्यर्थी पढ़ते हैं और यहां से पढ़ने के बाद वह प्रशासन के क्षेत्र में, सेवा के क्षेत्र में, खेलों के क्षेत्र में, न्यायिक क्षेत्र में, सामाजिक सेवा के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार का योगदान समाज एवं राष्ट्र को दे रहे हैं, ऐसे संस्थान को नमन है। डी के ठाकुर ने आह्वान किया कि आओ हम सब मिलकर मंथन करें की वर्तमान में शिक्षा की दिशा और दशा क्या है, क्योंकि शिक्षा का उद्देश्य दोहरा होता है। न केवल अच्छा नागरिक बनाने के लिए अच्छे शैक्षणिक संस्थाओं की जरूरत है बल्कि करियर बनाने के लिए भी संस्थान की गुणवत्ता बहुत मायने रखती है। 

उन्होंने आगे अपने विचारों को रखते हुए बताया कि हम एक देश के रूप में चीन को भी जनसंख्या की दृष्टिकोण से पीछे छोड़ चुके हैं। भारत में इस समय सर्वाधिक कामगार युवा उपलब्ध है। इन्हें सही दिशा देने की जरूरत है और रोजगार परक बनाना है। अच्छी शिक्षा समाज की आवश्यकता है और भारत में यदि हम देखें तो वर्तमान में पारंपरिक शिक्षा रोजगार मार्केट में नौकरी देने में सक्षम नहीं है। अतः वर्तमान शिक्षा को करियर मार्केट से जोड़ना जरूरी है। 

कॉलेज के प्राचार्य डा युद्धवीर सिंह ने कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य वक्ता प्रोफेसर केडी शर्मा एवं मुख्य अतिथि डीके ठाकुर को सम्मान चिन्ह एवं पटका पहना कर सम्मानित किया। डा युद्धवीर सिंह ने इस कार्यक्रम में बताया कि दोनों अतिथि अपने अपने क्षेत्र के महारथी हैं। प्रोफेसर केडी शर्मा जहां प्रसिद्ध इतिहासकार और विद्वान है, वहीं  डीके ठाकुर उत्तर प्रदेश पुलिस सर्विस में अपना एक विशिष्ट स्थान रखते हैं। डॉक्टर सिंह ने मेधावी पुरातन छात्रों से आह्वान किया कि वह जहां-जहां भी काम कर रहे हैं वहां से यदि मेरठ कॉलेज में कोई कमियां दिखाई देती हैं तो ईमेल के माध्यम से, लेटर के माध्यम से, या व्हाट्सएप के माध्यम से हमें सूचित करें। 

 आज  न्यायिक क्षेत्र में मेरठ कॉलेज से पढ़कर निकले सैकड़ो जज निचली अदालतों से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सर्वोच्च न्यायालय में एम एच बेग एवं पंकज मित्तल जैसे न्यायाधीश मेरठ कॉलेज ने ही देश को दिए हैं। खिलाड़ियों में अनु रानी, क्रिकेटर प्रवीण कुमार जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी मेरठ कॉलेज की देन है। राजनीति के क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह, मुरली मनोहर जोशी, डॉ राजकुमार सांगवान  मेरठ कॉलेज की देन है। जनरल बिपिन रावत ,राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जैसे हजारों लोग सेना के क्षेत्र में मेरठ कॉलेज से ही जुड़े हैं। कार्यक्रम का नेतृत्व करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के समन्वयक प्रोफेसर अमरजीत सिंह मलिक ने किया और उनके साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्रशेखर भारद्वाज डॉ दानिश खान, डॉ अर्चना रसायन, डॉ शैली, डॉ सरवर एवं श्रीमती गरिमा बधवा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन शैली चौधरी ने किया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts