यूपीपीसीएल मेरठ के उपभोक्ताओं को कराएगा 'फील गुड'
शेड्यूल के अनुसार ही बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश
खराब ट्रांसफार्मरों को भी तुरंत बदल जाएगा
मेरठ,। मेरठ सहित प्रदेश भर के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले दिनों में अघोषित बिजली कटौती से लोगों को निजात मिलेगी। इसके अलावा इमरजेंसी रोस्टिंग भी कम से कम की जाएगी।
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने एक नया प्रस्ताव तैयार किया है। अपने उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यूपीपीसीएल ने यह कदम उठाया है। इसके तहत प्रत्येक बिजली फीडर पर एक मैनेजर की नियुक्ति की जाएगी। बिजली विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार निदेशक (कार्मिक) की ओर से अभी इस मामले की स्क्रीनिंग की जा रही है। बिजली अफसरों ने 1912 पर आने वाली तमाम शिकायतों के भी तत्काल निदान के निर्देश दिए हैं। शासन स्तर पर विद्युत आपूर्ति को लेकर प्रतिदिन रिव्यू के निर्देश दिए गए हैं। शासन स्तर से ही बिजली विभाग के वरिष्ठ अफसरों को स्पष्ट कर दिया गया है कि जिस एरिया के लिए बिजली आपूर्ति का जो शेड्यूल निर्धारित किया गया है उसी के अनुसार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा खराब ट्रांसफार्मरों को भी तुरंत बदलने के निर्देश जारी किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment