नमो भारत
कर लो तैयारी, आ रही रैपिड सवारी
मेरठ-दिल्ली कॉरिडोर पर 90 प्रतिशत काम पूरा
मेरठ। छुक छुक का जमाना छूमंतर हुआ। आधुनिकता से कदमताल कर रहा भारत का परिवहन अब लोगों को रैपिड के जरिए 'रैपिड सेवाओं' से रु ब रु करा रहा है। मात्र कुछ सालों पहले देखा गया एक सपना अब साकार होने को है। रैपिड के रूप में देखे गए सपने अब धरातल पर उतरने को आतुर हैं। दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड ट्रेन का काम लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। कुल 82 किलोमीटर के ट्रैक वाले इस कॉरिडोर के 34 किलोमीटर के हिस्से में रैपिड ने दौड़ना भी शुरू कर दिया है। अब बारी मेरठ की है। एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार शीघ्र ही रैपिड ट्रेन मेरठ साउथ स्टेशन तक पहुंच जाएगी। दिल्ली मेरठ कॉरिडोर पर रैपिड का काम अब बहुत कम बचा है। ट्रैक बिछाने से लेकर ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन (ओएचई) इंस्टॉलेशन का काम भी युद्ध स्तर पर जारी है। अगर वायाडक्ट की बात करें तो लगभग 80 किलोमीटर के एरिया में इसे कवर कर लिया गया है। बाकी के 2 किलोमीटर के क्षेत्र में भी इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। बताते चलें कि दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड संचालन के लिए जून 2025 की तिथि अभी तक प्रस्तावित है। जिस गति से काम चल रहा है उसे देखते हुए इस बात की भी उम्मीद की जा सकती है कि जून 2025 से कुछ पहले भी यह काम पूरा हो सकता है। कुल मिलाकर रैपिड ट्रेन दिल्ली मेरठ के बीच डेली पैसेंजर से लेकर आम यात्रियों तक को जल्दी ही फील गुड कराएगी।
No comments:
Post a Comment