वैश्य समाज ने धूमधाम से मनाया स्वाधीनता दिवस 

मेरठ।गुरुवार को 78वे स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर भारतीय वैश्य संगम के पदाधिकारी सदस्यों द्वारा संस्था के स्थानीय कार्यालय  सात फेरे 50 गढ़ रोड पर ध्वजारोहण  किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष अंबुज गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताते हुए जन-जन से जागरूक होने तथा हर वर्ष की भांति घर-घर तिरंगा  लगाने के लिए अनुरोध किया।

 महामंत्री विपुल ने कहा कि व्यापारियों को स्वतंत्रता योगी सरकार के आने के बाद सही मायने में मिली है। योगी सरकार आने के बाद से व्यापारी भयमुक्त होकर व्यापार कर रहा है। अब किसी भी प्रकार की फिरौती, अपहरण, डकैती , गाड़ी चोरी जैसी घटनाओं का नमो निशान नही रहा। सरकार से उम्मीद की कि जल्द ही वह दिन आये जिस दिन चौराहों  व लालबत्ती पर छोटे बच्चों को सामान बेचकर अथवा भीख मांगकर अपना जीवन न जीना पड़े। इस मौके पर भारतीय वैश्य संगम के अध्यक्ष अंबुज गुप्ता, महामंत्री विपुल सिंघल, सी पी गुप्ता,  सतीश चंद्रा,  राजेंद्र गोयल सेवा नि० आई ए एस, नवीन अग्रवाल, मुकुल सिंघल विनोद गुप्ता, डॉक्टर विशाल जैन, विपिन बंसल ,पराग भारती,  सुशील रस्तोगी, राघव गर्ग, धीरज गुप्ता, बी डी गुप्ता, मुकुल मित्तल, अरुण गर्ग, बृजभूषण ,अनिल सिंघल ,नवीन चंद्र ,डॉक्टर पुनीत कंसल, संदीप मित्तल ,बीएनपी गोयल, अभिलेश गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts