यात्रा करनी है तो 4 लाख 60 हजार अदा करने होंगे
मेरठ। महंगाई की मार अब हज यात्रा पर पड़ती दिखाई दे रही है। अब हज करने वाले यात्रियों को प्रति हज यात्री को 4 लाख साठ हजार रूपये अदा करने होंगे। जिसमें एक लाख पांच हजार रूपये हवाई जहाज का किराया होगा। इसके अतिरिक्त पैकेज में मक्का से लेकर मदीना और मुज्दलिफा से लेकर मैदान ए अराफात में रुकने के सारे खर्चे जोड़े गए।
जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रवक्ता और कोषाध्यक्ष हाजी सिराज रहमान ने बताया कि इस साल हज पर जाने वाले हज यात्रियों को प्रति हज यात्री 4 लाख 60 हजार रुपए अदा करने होंगे, जिनमें एक लाख 5 हजार रुपए हवाई जहाज का किराया होगा। हाजी सिराज रहमान के अनुसार इसका पैकेज में मक्का से लेकर मदीना और मुज्दलिफा से लेकर मैदान ए अराफात में रुकने के सारे खर्चे जोड़े गए हैं। उधर दूसरी ओर हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए हज फार्म भरने की प्रक्रिया जारी है।इस बार हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट के अलावा हज सुविधा ऐप पर भी आवेदन आमंत्रित किए गए। हज कमेटी ने सभी इच्छुक हज यात्रियों से अपील की है कि वह जल्द से जल्द अपना फॉर्म भर दें ताकि बाद में उन्हें कोई परेशानी ना उठानी पड़े।
No comments:
Post a Comment