परिवार नियोजन पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वालें मंडल के स्वास्थ्य कर्मियों को मिला सम्मान
सर्जन, स्टॉफ नर्स,एएनएम ,आशा व आशा संगिनियों को किया सम्मानित
मेरठ। शनिवार को मेडिकल कालेज में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत एल.टी-1 फार्मेसी विभाग एल.एल.आर.एम मेडिकल कॉलेज में मंडल स्तर पर वित्तीय वर्ष 2023-24 में परिवार नियोजन कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सेवा प्रदाता (सर्जन, स्टॉफ नर्स, ए.एन.एम) एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं (आशा, आशा संगनी) को अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मेरठ मंडल मेरठ के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
परिवार नियोजन के स्थाई साधनों में मेरठ मंडल में जनपद मेरठ से सर्जन डा. अजीत चौधरी को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 96 पुरुष नसबंदी करने पर प्रथम पुरस्कार, जनपद बुलन्दशहर से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय डॉ. अजय कुमार पटेल को 46 पुरुष नसबंदी करने पर द्वितीय पुरस्कार एवं जनपद हापुड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखुवा से 44 पुरुष नसबंदी करने पर तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
महिला नसबंदी में जनपद मेरठ से सर्जन डॉ अजीत चौधरी को वित्तीय वर्ष 2023-24 में
1399 महिला नसबंदी करने पर प्रथम पुरस्कार, जनपद बुलन्दशहर पी०पी०सी० खुर्जा से डा.मंजु अग्रवाल को 1016 महिला नसबंदी करने पर द्वितीय पुरस्कार एवं जनपद हापुड़ पी.पी.सी.पिलखुवा से 947 महिला नसबंदी करने पर तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई विधियों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवा प्रदाताओ स्टाफ नर्स, ए.एन.एम. सी.एच.ओ के साथ-साथ आशा, आशा संगिनी व हेल्थ सुपरवाईजर को भी स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. राजेन्द्र सिह द्वारा की गयी। कार्यक्रम में निदेशक पी.एल. शर्मा जिला पुरुष चिकित्सालय डॉ. सुदेश कुमारी, संयुक्त निदेशक डा० डी०के० शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी मेरठ डा० अशोक कटारिया, मुख्य चिकित्साधिकारी बागपत डा० तीरथ लाल, मुख्य चिकित्साधिकारी गाजियाबाद डा० अखिलेश मोहन, मण्डलीय कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद गोस्वामी, आर.एम.सी.पी. अम्बरीश कुमार, परिवार नियोजन मैनेजर अखिलेश कुमार, मण्डलीय शहरी स्वास्थ्य सलाहकार प्रदीप कुमार, ज्योति सक्सैना एम.एण्ड ई., डा. स्वाति अहलावत एवं मण्डल व जनपद स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment