के एल इंटरनेशनल में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया
भव्य झांकियों में द्वारा दिखाई गई कृष्ण लीलाएं
मेरठ। के एल इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की थीम लीला ऑफ लार्ड कृष्णा थी। जिसके माध्यम से भव्य झांकियों द्वारा कृष्ण लीलाएं दिखाई गयी।
स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कृष्ण के माध्यम से श्री कृष्ण के विविध रूप धारण कर सुंदर कृष्ण लीला का मंचन किया। कार्यक्रम का आरंभ विभिन्न झांकियों, दही हांडी और श्री कृष्ण रास लीलाओं की प्रस्तुति द्वारा हुआ। बच्चों द्वारा मनमोहक भजन भी गाए गए तथा कक्षा में भी अनेक गतिविधियां आयोजित हुई जिसमें बच्चाें ने मोर पंख की क्राफ्ट एक्टिविटी की तथा कृष्ण अवतार की कहानी भी देखी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने श्री कृष्ण से संबंधित अनेक कथाएं सुनाकर बच्चाें का ज्ञानवर्धन किया और उनके प्रयासों की प्रशंसा की।
No comments:
Post a Comment