पूर्व मंत्री याकूब के नाती ने महिला सिपाही को किया घायल
मेरठ। पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन मीडिया की सुर्खियां बन रहे हाजी याकूब कुरैशी के नाती ने पुलिस के बैरियर को तोड़ते हुए एक महिला पुलिस को टककर मार दी । पूर्व मंत्री याकुब के नाती के खिलाफ नौंचदी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने नाती को हिरासत में ले लिया है।
रविवार देर रात शहर में चेकिंग अभियान चल रहा था। पुलिस बैरियर डालकर वाहनों को चेक कर रही थी। इसी दौरान हापुड़ अड्डे पर एक बाइक पर दो लोग जा रहे थे। जब उन्हें चेकिंग के लिए रोका गया तो उन्होंने बैरियर वह बैरियर तोड़ते हुए आगे निकल गए। उनकी बाइक वहीं बैरियर के पास खड़ी महिला कांस्टेबल जोहरा परवीन से टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जाता है कि जिस बाइक से टक्कर मारी गई उसे हाजी याकूब कुरैशी का नाती चला रहा था। बाइक पर सवार साद नामक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसी बाइक पर साद के साथ एक दूसरा युवक अरशद भी बैठा था। दोनों बैरियर को तोड़ते हुए साफ निकल गए। हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और नौचंदी थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment