मुस्लिम बहनों ने हिंदू भाइयों को बांधी राखी

 मेरठ। मुस्लिम बहनों ने हिंदू भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर एकता की मिसाल कायम की।गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आपका मंच सेवा संस्थान ने  खिदमत ए खल्क सेवा फाउंडेशन के साथ मिलकर कमिश्नरी पार्क रक्षाबंधन का पर्व मनाया। 
रेशमा खान के साथ कई मुस्लिम  बहनों ने मिलकर हिंदू भाइयों की कलाई पर राखी बांधी तथा आपसी भाईचारे का पैगाम दिया।  इस मौके पर आपका मंच सेवा संस्थान के अध्यक्ष बुद्ध प्रकाश भगत  ने सभी मुस्लिम बहनों को उपहार भेंट किए। सभी बहनों से पर्यावरण को बचाने की भी अपील की गई। इस मौके पर शकील सैफी, सुरेश प्रधान,  व्यापारी नेता जीतू नागपाल, शिव सोनकर, सनी गुप्ता, रेशमा खान,  मुसर्रत जहां, समीना सैफी,  परवीन सैफी, तरन्नुम, तबस्सुम,  इशरत जहां, सबिया, हिना,  नसीम और परवीन सैफी
मुख्य  रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts