कड़ी निगरानी में दूसरे दिन पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा हुई
अभ्यथियों से सैंटर के अंदर चाबियां भी रखवाईं
मेरठ। मेरठ में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा शांति पूर्वक कडी सुरक्षा के बीच सम्पन्न करायी गयी। सुबह आठ बजे से ही अभ्यर्थियों को केंद्रों पर सघन चेकिंग के बाद प्रवेश मिलना शुरू हो गया। वहीं उनके अभिभावक और साथ आए परिजन बाहर सड़कों के किनारे आराम करते दिखे।
सुबह आठ बजे से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाने लगा था। 9:30 के बाद अभ्यर्थियों की एंट्री बंद कर दी गई। परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे खिल गए। अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा में ज्यादातर प्रश्न आसान थे। रीजनिंग करंट अफेयर्स के प्रश्नों को अभ्यर्थियों ने कठिन बताया।परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर सख्ती की गई है। परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ ही बाइक या कार की चाबी ले जाने की भी अनुमति नहीं दी गई। कलावा तक उतरवा लिया गया। कागज, पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर, पर्स, चश्मा, कैप, ज्वेलरी, खाने का सामान, मोबाइल, पेन ड्राइव, कैमरा, घड़ी और हाथ पर बैंड भी प्रतिबंधित रहा। परीक्षा के दूसरे दिन नकल माफियों पर कड़ी नजर रखी गयी। इस दौरान सैंटर के आसपास साइबर कैफे व फोटों स्टेट की दुकानें बंद रही। परीक्षा से जुडे़े अधिकारियों द्वारा परीक्षा की लगातार मॉनेटरिंग की जाती रही।
No comments:
Post a Comment