सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने सहेली पर लगाया धर्मांतरण का आरोप
भाई से दोस्ती व कश्मीर चलने का बना रही दबाव ,जांंच में जुटी पुलिस
मेरठ। मेरठ के मवाना में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने अपनी सहेली पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए मवाना थाने में सहेली के खिलाफ तहरीर दी है। शिक्षिका ने सहेली द्वारा भेजे गये व्हाटसएप चेटिंग के कुछ साक्ष्य भी दिए है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
मवाना निवासी महिला सरकारी स्कूल में टीचर है। पोस्टिंग पूर्वांचल के जिले में है। पीड़िता अपने परिवार से दूर वहीं रहती और जॉब करती है। पीड़िता ने पूरी कहानी पुलिस को बताई। पीड़िता ने बताया कि 2016 में स्कूल की पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली एक मुस्लिम लड़की से हुई। ये लड़की भी यहीं मवाना निवासी है। दोनों में बातचीत शुरू हो गई। पीड़िता ने कॉलेज बदल लिया। इससे दोनों की बातचीत कुछ समय के लिए बंद हो गई। इस बीच हिंदू लड़की का शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयन हुआ और वो सरकारी टीचर बन गई। मेरठ से बाहर दूसरे जिले में पोस्टिंग मिलने पर वहां चली गई।पीड़िता ने बताया इस बीच दोबारा मुस्लिम लड़की ने किसी से उसका फोन नंबर लेकर उससे कांटेक्ट किया और बातचीत शुरू कर दी। अक्सर उससे फोन पर बातचीत करती। सोशल मीडिया पर चैटिंग शुरू करके नजदीकियां बढ़ाने लगी। पीड़िता के घर पर आने-जाने लगी। पीड़िता का आरोप है कि मुस्लिम युवती ने उससे कई बार उधार पैसे भी लिए। बताया कि मुस्लिम युवती शादीशुदा है लेकिन पति से तलाक हो चुका है। अपना खर्च चलाने के लिए उसे पैसों की जरूरत पड़ती मुझसे भी कई बार पैसे लिए।धीरे-धीरे मुस्लिम युवती ने पीड़िता को इस्लाम की बातें बताना शुरू कर दिया। उसे कुरान, नमाज़, रोजों से लेकर इबादत के तरीके बताने लगी। उससे हिजाब और बुर्के का जिक्र करने लगी। मुस्लिम तीर्थस्थलों के बारे में बातें करती। इस तरह उसने उसका ब्रेनवॉश करना शुरू कर दिया। परिवार से दूर पीड़िता भी मुस्लिम युवती की बातों में आने लगी। उसे इस्लाम की बातें सुनना अच्छा लगने लगा।उसने पुलिस को सहेली द्वारा व्हाटसएप पर की गयी चेटिंग के साक्ष्य भी पुलिस को दिये। वही जब इस मामले की जानकारी हिंदू संगठनों को लगी तो हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने मवाना थाने पर पहुंचकर प्रदर्शन भी किया। सचिन मोतला और डॉ. रतन पाल सिंह चौहान ने कहा कि पुलिस ने अब तक मामले में मुकदमा नहीं लिखा बल्कि जांच में लगी है। जबकि तहरीर आने के बाद सीधे मुकदमा होना चाहिए। कहा जब पीड़िता ने पुलिस को तमाम साक्ष्य दे दिए हैं तो पुलिस मुकदमा लिखे और आरोपी को अरेस्ट कर एक्शन ले। अगर मामले में कार्यवाही नहीं हुई तो प्रदर्शन करेंगे। मवाना थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। दोनों ही पक्षों से बात कर आगे कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment