आपके हाथों में केवल टैबलेट नही, आपके बेहतर कल की बुनियाद है : शीतल कौशिक

-टैबलेट से छात्रों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नौकरी पाने की राह होगी आसान

मेरठ ।  आप लोग देश का आने वाला कल है और सरकार ने आपके हाथों में जो ये टैबलेट दिया है ये आपका और देश के आने वाले बेहतर कल की बुनियाद है। आप जितना अच्छे से इसका इस्तेमाल अपने तकनीकी ज्ञान को बढ़ाने में करेगें आपके भविष्य की बुनियाद उतनी मजबूत होगी और आपके भविष्य की इमारत उतनी ज्यादा ऊंची होगी। आज आप लोग भाग्यशाली हैं कि प्रदेश सरकार की इस योजना से हर किसी को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है। इसलिए इस  टैबलेट का इस्तेमाल अपने भविष्य निर्माण के लिए करें। यह बातें महावीर विश्विद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरण कार्यक्रम में मुख्यातिथि महावीर विश्विद्यालय की वाइस चेयरमैन शीतल कौशिक ने कहीं। 

इस दौरान लॉ, फार्मेसी, नर्सिंग और एजुकेशन डिपार्टमेंट के 348 छात्र- छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। मुख्यातिथि महावीर विश्विद्यालय की वाइस चेयरमैन शीतल कौशिक ने छात्रों को लाभ बताते हुए कहा कि योजना के तहत जिन छात्रों को स्मार्टफोन टेबलेट वितरित किया गया है , उन्हें मुफ्त डिजिटल एक्सेस भी प्रदान किया जाएगा।योजना के तहत टैबलेट से छात्रों के लिए उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त करना आसान हो जाएगा और वे भविष्य में आसानी से अपने लिए नौकरी की तलाश कर पाएंगे। इससे पहले महावीर विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार अशीष कुमार , डीन एडिकेशन श्री एसपी  और लॉ डिपार्टमेंट हेड आरती सिंह ने बुके देकर मुख्यातिथि महावीर विश्विद्यालय वाइस चेयरमैन शीतल कौशिक का स्वागत किया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्यअतिथि ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के द्वारा टैबलेट प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को खुशी देखते ही बनती थी। सभी ने जहा योजना के लिए प्रदेश के मुखमंत्री का आभार जताया तो वही टैबलेट पाने के बाद टैबलेट के साथ ग्रुप फोटो खींचते दिखाई दिए। कारक्रम को सफल बनाने में डॉ. बिर्जेश ,आरती सिंह, गुंजन,स्वीटी  व ज्योति सिंह का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts