शोभित विवि में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय लाइब्रेरियन दिवस

 मेरठ। शोभित विवि में सोमवार राष्ट्रीय लाइब्रेरियन दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर  गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका संचालन वरिष्ठ पुस्तकालय अध्यक्ष श्री रविंद्र धामा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर वी.के. त्यागी रहे।
अपने संबोधन में कुलपति  ने कहा, "किताबें ज्ञान की ऐसी अमूल्य संपत्ति हैं, जिसे अगर हम अपने मस्तिष्क में संजो लें, तो न तो कोई चोर इसे चुरा सकता है और न ही कोई इसे बाँट सकता है। यदि हम किताबों को सही ढंग से पढ़ें और उनका अनुसरण करें, तो वे हमारी सबसे अच्छी मित्र बन सकती हैं।"
इसके बाद, प्रोफेसर अशोक कुमार गुप्ता, डीन (अकादमिक), ने कहा, "पुस्तकालय ज्ञान का भंडार है, जो हमें समृद्ध करता है और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में मार्गदर्शन करता है।"कार्यक्रम के अंत में, सहायक लाइब्रेरियन नीरज ने सभी उपस्थित जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
गोष्ठी के बाद, विवि की ओर से पुस्तकालय में एक पुस्तक मेले का आयोजन भी किया गया। इस मेले में श्री श्याम सुंदर, एरिया सेल्स मैनेजर, न्यू एज पब्लिकेशन, द्वारा सभी अध्यापकों को निशुल्क पुस्तकें वितरित की गईं। इस कार्यक्रम में सभी अध्यापकों एवं छात्रों का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts