एडीजी मेरठ कार्यालय पर आजाद अधिकार सेना का धरना
मेरठ। आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं ने सोमवार राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में एडीजी मेरठ जोन कार्यालय के सामने धरना दिया। लोगों ने विभागीय अफसरों द्वारा महिला उत्पीड़न किए जाने के गंभीर प्रकरणों में एडीजी डीके ठाकुर से मुलाकात की थी।
उनके स्तर से कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं किए जाने, आरोपित पुलिस अफसरों का पक्ष लेने और उल्टे पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार करने की स्थिति में ये लोग एडीजी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए।इसमें एक प्रकरण बुलंदशहर एसएसपी ऑफिस में एकाउंटेंट पंकज शर्मा का है।उनकी पत्नी अलका शर्मा के अनुसार उनके पति द्वारा एक महिला बाबू से प्रेम प्रसंग के चलते उन्हें जहर देकर मारने, ट्रेन से धक्का देने, कमरे में बन्द कर भूखा रखने, खर्चा नहीं देने आदि जैसे कार्य किए गए हैं।एक अन्य प्रकरण मुजफ्फरनगर पुलिस मे नियुक्त सिपाही अंकुर चौधरी व अंकित कुमार उर्फ कपिल का है. हापुड़ में उनके गांव लुहारी की कल्पना पत्नी धर्मेन्द्र ने इन सिपाहियों पर अपनी पुत्री को बहला फुसलाकर कर अपने आप को उच्च आधिकारी बता कर आर्य समाज मंदिर में शादी दिखा कर रजिस्टर्ड करा लेने और अब विदा करने का दबाव बनाने के आरोप लगाए. उनके अनुसार अंकित उर्फ कपिल ने फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर पुलिस मे नौकरी प्राप्त की है।इन लोगों के धरने पर बैठने के बाद एडीजी ने इन मामलों को गंभीरता से देखने का आश्वासन दिया जिसके बाद इन लोगों ने धरना समाप्त कर दिया।
No comments:
Post a Comment