बेंगलुरु से दस दिन से लापता युवक नोएडा से मिला
पत्नी से परेशान होकर युवक ने छोडा घर ,पुलिस को जा बताया वह हैरान करने वाला निकला
नाेएडा। 10 दिन बाद बेंगलुरु पुलिस ने यह गुत्थी सुलझा ली है। बेंगलुरु का यह लापता शख्स पुलिस को नोएडा के एक मॉल में घूमता हुआ मिला। उसने बताया कि वह खुद अपनी मर्जी से घर छोड़कर आया। इसके पीछे उसने पुलिस को जो कारण बताया वह हैरान करने वाला था।
दरअसल विपिन गुप्ता नाम का यह शख्स बेंगलुरु में टेक प्रोफेशनल है। उसे आखिरी बार 4 अगस्त को देखा गया था। उसके लापता होने के बाद उसके एटीएम से एक लाख से ज्यादा की रकम भी निकाली गई थी। ऐसे में उसकी पत्नी ने उसको किडनैप किए जाने की आशंका जताई थी। पत्नी की शिकायत पर पुलिस विपिन की तलाश में जुट गई। विपिन का फोन गायब होने के बाद से ही बंद था, ऐसे में पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं कर पा रही थी। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
विपिन के मुताबिक, उसकी पत्नी उसे काफी परेशान और प्रताड़ित करती है। इसी के चलते वह वहां से भाग गया था। उसने कहा, मैं उसका दूसरा पति हूं। तीन साल पहले मैं जब उससे मिला तब वह तलाकशुदा थी और उसकी 12 साल की बेटी भी थी। मैं कुंवारा था और उससे शादी करने के लिए तैयार हो गया था। हमारी एक आठ महीने की बेटी भी है। विपिन ने कहा, वह मेरी आजादी छीनती है। अगर मेरी प्लेट से चावल का एक दाना या रोटी का एक टुकड़ा भी गिर जाता है तो वह चिल्लाती है। मुझे उसके हिसाब से ही कपड़े पहनने होंगे। मैं चाय के लिए भी अकेले नहीं जा सकता। पुलिस को जब विपिन मॉल के बाहर मिला तो उसका हुलिया बदला हुआ था। पुलिस ने जब उससे इसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसकी पत्नी ने उसके फोटो और वीडियो ऑनलाइन अपलोड कर दिए थे और उसके लापता होने की खबर भी फैला दी थी। इसलिए उसने अपना हुलिया बदल लिया। उसने बताया कि 4 अगस्त को वह बस से तिरुपति गया था। इसके बाद ट्रेन से भुवनेश्वर और वहां से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा गया था। पुलिसकर्मियों के काफ बार कहने के बाद वह वापस जाने के लिए राजी हो गया।
No comments:
Post a Comment