कुश्ती व कबडडी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बहाया पसीना
कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय कुश्ती व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। खेल निदेशालय के तत्वावधान पर शुक्रवार को हर घर तिरंगा अभियान एवं काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव एवं जिला प्रोत्साहन समिति द्वारा जिला स्तरीय सीनियर पुरुष वर्ग कुश्ती व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में दस टीमों व कुश्ती प्रतियोगिता में 72 पहलवानों ने शिरकत की। विजेता पहलवानों व कबड्डी टीमों को जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बी के एकेडमी बनाम अछरौदा के बीच खेला गया। जिसमें बीके एकेडमी ने 42-34 से जीता । कुश्ती प्रतियोगिता में 57 किलो वर्ग में प्रथम स्थान पर धर्मराज, दूसरे स्थान पर सुरदीप सैनी, व तीसरे स्थान पर इकबाल व अर्श रहे। 61 किला वर्ग में प्रथम स्थान पर आकाश प्रथम, सुहैल दूसरे ,अभिषेक व केशव त्यागी तीसरे स्थान पर रहे। 65 किलो वर्ग में प्रथम स्थान पर आशीष यादव, दूसरे स्थान पर अली मौहम्मद, तीसरे स्थान पर अर्जुन व विशाल तोमर रहे। 70 किलो वर्ग में मुकुल प्रथम, अभय दूसरे व हर्ष व निशांत तीसरे स्थान पर , 74 किलाे वर्ग में यश प्रथम , दीपक दूसरे अर्जुन सिंह व हर्ष तीसरे , 79किलो वर्ग में श्रीयांशु प्रथम , लवीश दूसरे , कृष्णा व साहिल तीसरे स्थान पर , 86 किलो वर्ग में साक्ष प्रथम, हर्ष दूसरे , दिपांशु व नवनीत तीसरे , 92 किला वर्ग में अर्जुन यादव प्रथम, प्रमोद कुमार दूसरे निशांत व अरविंद तीसरे , 97 किलाे वर्ग में दीपक कुमार प्रथम अभिषेक तिवारी दूसरे अभिषेक व चिराग तीसरे , 125 किलो वर्ग में ऋतिक चौधरी प्रथम , अश्वनी ढिल्लन दूसरे दिपांशु व अभिषेक तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर अनिल कुमार , पंकज सिंह, सचिन कुमार , विकास चौधरी, भूपेश कुमार, ललित पंत, नेहा कश्यप , आरएसओ योगेन्द्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment