विनेश फोगाट सिल्वर मेडल की रेस में अभी भी बरकरार!
CAS ओलंपिक समाप्त होने से पहले सुनाएगा आखिरी फैसला
पेरिस , एजेंसी। रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में डिस्क्वालिफाई किए जाने के खिलाफ स्पोर्ट्स कोर्ट में अपील की थी।कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स ने अब इस मुद्दे पर एक प्रेस रिलीज जारी की है।ओलंपिक समाप्त होने से पहले वह फैसला सुनाएगी ।
बता दें भारतीय रेसलर विनेश फोगाट कुश्ती के अपने करियर को अलविदा कह चुकी हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने की दावेदार मानी जाने वाली विनेश फोगाट को फाइनल मैच से पहले ज्यादा वजन के चलते डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। विनेश ने महिला रेसलिंग की 50 किलोग्राम कैटेगरी में हिस्सा लिया था, लेकिन फाइनल से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला। विनेश ने अपने डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ खेल की सबसे बड़ी अदालत कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपील की थी। CAS ने अब इस मुद्दे को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी की है।
उनकी अपील पर CAS ने कहा कि वह इस मुकाबले को नहीं रोक सकते जिसके बाद फोगाट ने संयुक्त सिल्वर मेडल की मांग की थी। अब कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि विनेश फोगाट की अयोग्यता के खिलाफ उनकी याचिका पर फैसला ओलंपिक खेलों के समाप्त होने से पहले लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment