ऑपरेशन के बाद महिला मरीज ने चिकित्सकों का दिया धन्यवाद
मेरठ । गत पांच अगस्त को घुटनों के दर्द से परेशानी महिला का रोबोटिक तकनीक सर्जरी होने के बाद शुक्रवार को मीडिया के सामने आयी। उसने चिकित्सकों को धन्यवाद देते हुए कहा उन्होंने उसे नयी जिंदगी प्रदान कर दी है।
दरअसल कंकरखेड़ा निवासी वीनू शर्मा घुटनों के दर्द से परेशान थी। जिसके कारण वह चलने फिरने में काफी परेशानी होती थी। लगातार बढ़ती परेशानी के चलते उन्होंने न्यूटिमा अस्पताल के चिकित्सक डा एच के डोगरा से अपना चैकअप कराया। जिस पर उन्होंने सर्जरी की सलाह दी। गत पांच अगस्त को उनके दोनों घुटनों को रोबोटिक सर्जरी की गयी। वीनू अब आसानी से जमीन पर चल फिर रही है।
No comments:
Post a Comment