तमाम झूठ और षड्यंत्रों का जाल तोड़कर 17 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया :- अंकुश चौधरी
जमानत मिलने पर पार्टी पदाधिकारी के साथ मेरठ कुटी चौराहे पर एकत्र होकर लड्डू वितरण किये
मेरठ।अंकुश चौधरी ने कहा आज सत्य की जीत हुई है इस मामले में कोई सच्चाई नहीं थी। हमारे नेताओं को ज़बरदस्ती जेल में रखा गया था मनीष सिसोदिया को साजिशन 17 महीने जेल में रखा गया। क्या BJP और नरेंद्र मोदी, मनीष जी के इन 17 महीनों का हिसाब देंगे? मनीष यह 17 महीने दिल्ली के स्कूलों को बनाने में लगाते लेकिन बीजेपी ने इन्हें बर्बाद कर दिया।
भाजपा का मकसद केवल एक है, विपक्ष के नेताओं को पकड़ कर जेल में डालो। मनीष सियोदिया के घर से एक रुपया बरामद नहीं हुआ, कोई प्रॉपर्टी और गहना नहीं मिला फिर भी आपने 17 महीने जेल में रखा। ED हमेशा समय मांगती रही और मामले को टरकाती रही। आज उन सब पर विराम लगा है आज का दिन हमारे लिए सुकून भरा है आम आदमी पार्टी का एक कार्यकर्ता माननीय सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हैं। कोर्ट के इस फ़ैसले से दिल्ली ही नही देश का एक-एक नागरिक खुश है। इसके साथ ही हमे पूरी उम्मीद है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी और सत्येंद्र जैन जी को भी जल्द न्याय मिलेगा और वह भी बाहर आएंगे।
अंकुश चौधरी ने कहा सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने पूरे देश की न्याय व्यवस्था के लिए एक नज़ीर पेश की है।
मनीष सिसोदिया को जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत और हाईकोर्ट पर भी बड़ी टिप्पणी की है सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि - समय के साथ, ट्रायल कोर्ट और उच्च न्यायालय कानून के एक बहुत ही स्थापित सिद्धांत को भूल गए हैं कि सजा के रूप में जमानत को रोका नहीं जाना चाहिए
- ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रायल कोर्ट और उच्च न्यायालय जमानत देने के मामलों में सेफ खेलने का प्रयास करते हैं।
- ये सिद्धांत कि जमानत एक नियम है और जेल एक अपवाद
- ओपन एंड शट मामलों में भी जमानत न दिए जाने के कारण, इस न्यायालय में बड़ी संख्या में जमानत याचिकाएं भर गई हैं, जिससे बड़ी संख्या में जमानत याचिकाएं बढ़ रही हैं
- अब समय आ गया है कि निचली अदालतों और उच्च न्यायालयों को इस सिद्धांत को पहचानना चाहिए कि "जमानत नियम है और जेल अपवाद है"
- इस मामले में एजेंसियों ने अभी तक ट्रायल शुरू नहीं किया है। यह पूरी साज़िश केंद्र सरकार की है कि कैसे अपने विरोधियों को जेल में डाला जाए और ट्रायल लंबा खींचा जाए।
कुटी चौराहे पर लड्डू वितरण कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी, महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला संरक्षक एसके शर्मा ,जिला महासचिव जीएस राजवंशी, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष सलीम मंसूरी, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, एससी एसटी जिलाध्यक्ष भूप सिंह, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फुरकान त्यागी, जिला सचिव वैभव मलिक, जिला सचिव कृष्ण शर्मा, जिला सचिव गजेंद्र, महानगर सोशल मीडिया प्रभारी, अंकुर पाल, बंटी जाटव, वसीम सलमानी असगर सिद्दीकी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment