न्यूटिमा हॉस्पिटल में स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया
मेरठ। गढ़ रोड़ स्थित न्यूटिमा हॉस्पिटल में स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान अस्पताल के निदेशक मंडल ने तिरंगा फहरा कर शहीदों को नमन किया।
अस्पताल परिसर में डा.संदीप गर्ग ने तिरंगे को फहराया। इस दाैरान राष्ट्रगान गाया गया।शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर अपने सम्बोधन में डा संदीप गर्ग ने कहा हम आज का दिन हर वर्ष इसलिए मनाते हैं ताकि हम अपने भारत के गौरवशाली इतिहास को हमेशा याद रखें और उससे सीख लेकर जीवन में आगे बढ़ते रहें। उन्होंने यह भी कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को आजादी को बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। प्रत्येक नागरिक का सतत जागरूक होना ही देश के निर्माण में सर्वोच्च योगदान है। उन्होंने पश्चिमी बंगाल में महिला चिकित्सक की रेप के साथ हत्या पर दुख प्रकट किया। उन्होंने जहां पर भी इस्टीटयूटन है वहां पर सशक्त बने । वहां पर तैनात कर्मचारियों को सुरक्षा मिले। अगर इस तरह की घटना होती है। वहां पर एकजुट होकर ऐसे लोगों को सबक सिखाना चाहिए । इस दौरान सभी एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी ।कार्यक्रम का समान जनगण मन राष्ट्रीय गीत के साथ सम्पन्न हुआ । इस मौके पर डा.अनुपना ,डा प्रियंका गर्ग, डा. प्रियांक गर्ग, कैप्टन राजीव रस्तोगी . डा.राेहित काम्बोज, डा.सुधि काम्बोज,डा अमित उपाध्याय ,डा.अवनीत राणा, डा. स्वेता गर्ग, स्टॉफ आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment