जी टी बी  में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला में देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम

मेरठ। कैंट स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला में देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ जिसमे सर्वप्रथम बच्चों ने प्रथम खादी के महत्व को समझाया।

वही दूसरी ओर बच्चो ने ताकत वतन की हम से है हिम्मत वतन की हम से है तथा आज़ादी के दीवाने गीतों पर सुन्दर प्रस्तुति देकर आज़ादी के दीवानों की याद दिला दी।वही दूसरी ओर कक्षा 6 व 7 की छात्राओं ने देश के लिए हुए शहीद क्रांतिवीरों को बड़े ही सुन्दर ढंग से श्रद्धांजलि अर्पित की देशभक्ति से सराबोर हो गया। जिससे चहुँ ओर का वातावरण देश भक्ति मय हो गया।

स्वतंत्रता दिवस की इस अवसर पर गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल परिसर में उपस्थित हर सदस्य ने अपनी आज़ादी के जश्न को बड़े धूमधाम से मनाया।

प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम की सरहाना करते हुए देश पर मर मिटने वाले अमर शहीदों का स्मरण किया और उनके बलिदानों से मिली इस अमूल्य आज़ादी को बनाए रखने का आहवान किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts