भीनी-भीनी खुशबु के बीच 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
मेरठ।गुरुवार को बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डी-ब्लॉक, शास्त्री नगर, का प्रांगण, जिसमे मधुर संगीत के वातावरण, सुसज्जित मंच पर भीनी-भीनी खुशबु के बीच 78वां स्वतंत्रता दिवस के रूप में बड़े धूम धाम से मनाया गया | इस अवसर पर ध्वजारोहण मुख्य अतिथि जतन स्वरूप (मा० विभाग संघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने किया ।समूह गान, हिन्दी भाषण, अंग्रेजी भाषण, देशभक्ति गीत, कविता, एकल गीत आदि विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किये | मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में अपनी स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाये रखने की प्रेरणा दी | उन्होंने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षको को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ डी । कार्यक्रम का संचालन श्रधा भारद्वाज व अवनी त्यागी ने नीता चौधरी के निर्देशन में किया । इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता, डॉ० विनोद कुमार अग्रवाल, डॉ० सुधान्शु अग्रवाल, कृष्ण कुमार शर्मा, गीता अग्रवाल, सीमा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे |
No comments:
Post a Comment