तीज के अवसर पर महावीर विवि में छात्राओं और शिक्षिकाओं पर चढ़ा मेंहदी का रंग

मेरठ ।  शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम के उत्सव हरियाली तीज के उपलक्ष में मंगलवार को महावीर विश्विद्यालय में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेंहदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान मेंहदी की महक से महके माहौल में शिक्षिकाए भी खुद को अपने हाथों पर मेंहदी रचवाने से रोक नही सकी । विश्विद्यालय के विभिन्न विभागों को शिक्षिकाओं ने प्रतियोगी छात्राओं से अपने हाथों में मेंहदी लगवाई। इस दौरान मेंहदी प्रतियोगिता के साथ ही हैंडलूम प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसमे छात्राओं ने अपने हाथो से बने उत्पादों को विभागवार अपने स्टॉल लगाकर प्रदर्शित किया। मेंहदी प्रतियोपहिता में बीए बीएड  थर्ड सेमेस्टर की छात्रा मोहिनी और बीकॉम थर्ड सेमेस्टर की छात्रा मुस्कान को संयुक्त रूप से प्रथम,एलएलबी की छात्रा रुचिका द्वितीय और नर्सिंग की छात्रा समबुल तृतीय स्थान पर रही। 

वही हैंडलूम प्रदर्शनी में बीबीए थर्ड सेमेस्टर छात्रा इति प्रथम, बीबीए थर्ड सेमेस्टर की छात्रा आर्यन द्वितीय और बीकॉम थर्ड सेमेस्टर की मुस्कान तीसरे स्थान पर रही । इससे पहले डॉ. शिवपाल सिंह और डॉ. सुमन बालियान ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम  महावीर विश्विद्याल की सांस्कृतिक गतिविधि  प्रमुख ज्योति सिंह के संयोजन में सम्मान हुआ। साथ ही मोना चौधरी, कंचन, दानिस्ता, अविषि, पिंकी यादव, प्रिंसी व स्वीटी आदि  शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts