एनसीसी  सी सर्टिफिकेट पाकर कैडेट के खिले चेहरे 

 मेरठ।  रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ के एनसीसी की दोनों इकाइयों, आईक्यूएसी व इनोवेशन सेल के संयुक्त तत्वाधान में  ‘C सर्टिफिकेट वितरण समारोह’ का सफल आयोजन किया गया । इस समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी ने किया।

 22 यू.पी. गर्ल्स बटालियन से आई जीसीआई संध्या और  एस प्रवीण कुमार का स्वागत मेजर प्रो. पूनम लखनपाल ने पौधा देकर तथा प्राचार्या का स्वागत सीटीओ प्रियंका ने किया। C सर्टिफिकेट में पास कुल 46 कैडेट्स को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि आपका कठिन परिश्रम और समर्पण हमें गर्वित करता है। आप भविष्य में जिन चुनौतियों का सामना करेंगे, उनमें आपकी मेहनत और लगन ही आपकी सबसे बड़ी शक्ति होगी। अपने सपनों को पूरा करने के लिए हमेशा उत्साहित रहें और खुद पर विश्वास रखें। हमें पूरा विश्वास है कि आप अपनी मेहनत और लगन से हर बाधा को पार करेंगे और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे। जीसीआई सन्ध्या ने भी कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया एवं भविष्य के लिए मंगलकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम को सफल बनाने में मेजर प्रो. अंजुला राजवंशी, सीटीओ प्रियंका ओएनओआई स्वाती मिश्रा, लाइबा, रामबीर का सराहनीय सहयोग रहा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts