बरेली में साइकों किलर आखिरकार आया गिरफ्त में
पुलिस ने 1.5 लाख मोबाइल को सर्विलांस पर रखकर अभियान चलाया , 22 टीमें, 1500 CCTV कैमरे
बरेली ,एजेंसी। यूपी के बरेली में महिलाओं की हत्याएं करने वाला सीरियल किलर अब पुलिस की गिरफ्त में है। इसे खोजने के लिए पुलिस ने 1.5 लाख मोबाइल को सर्विलांस पर रखकर अभियान चलाया और तब जाकर ये पुलिस की गिरफ्त में आया।
पकड़े गये साइकों किलर का 10 महिलाओं की हत्याएं और इन हत्याओं का तरीका बिलकुल एक जैसा। पुलिस को जो भी महिला की लाश मिलती, उसके गले में साड़ी का फंदा होता। आसपास कोई सुबूत नहीं। पुलिस को इस सवाल का जवाब नहीं मिल पा रहा था कि आखिर हत्यारा कौन है? इसकी खोज के लिए पुलिस ने 22 टीमें बनाईं, 1500 CCTV कैमरे खंगाले, 1.5 लाख मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखा और फिर शुरू हुआ सीरियल किलर के लिए ‘ऑपरेशन तलाश’। 15 महीने तक पसीना बहाने के बाद यूपी पुलिस आखिरकार हत्यारे तक पहुंचने में कामयाब हो पाई।
पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, इन 15 महीनों के दौरान जब पुलिस उसकी तलाश कर रही थी तो ये अपने शिकार की तलाश में गली-गली भटक रहा था। एक-एक कर उसने 10 महिलाओं को मौत की नींद में सुला दिया। हैरान करने वाली बात ये भी है कि हर वारदात को अंजाम देने का तरीका ही एक जैसा था। सभी महिलाओं के शव खेतों में मिले। उनके गले में उन्हीं की साड़ी का फंदा पाया गया। 10 महिलाओं को मौत की सजा देने वाले सीरियल किलर ने पुलिस की पूछताछ में 6 हत्याओं को ही स्वीकार किया है।
सीरियल किलर को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बन गया था। इसको पकड़ने के लिए पुलिस की स्पेशल 22 टीमें बनानी पड़ीं। 1500 CCTV फुटेज खंगाले गए। डेढ़ लाख मोबाइल कॉल निकाल कर कॉल डिटेल्स जांची गईं। सर्विलांस की मदद ली गई, लेकिन हत्यारा पुलिस की पकड़ से दूर बना रहा और हत्याओं को अंजाम देता रहा। आखिर में वहीं हुआ जो बचपन से सुनते आए हैं, ‘कानून के हाथ लंबे होते हैं’। पुलिस सीरियल किलर तक पहुंच गई। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे घटनास्थल पर ले जाकर डेमो कराया गया है।
एसएसपीअनुराग आर्य ने बताया कि जिले में लगातार हो रहीं महिलाओं की हत्याओं के आरोपी को पकड़ने के लिए ‘ऑपरेशन तलाश’ शुरू किया गया। पुलिस की स्पेशल 22 टीमें बनाई गईं। इन टीमों के लिए एक वॉर रूम तैयार किया। सभी टीमें हत्यारे की तलाश में जुट गईं। सुबूत जुटाए जाने लगे। जांच में जुटी पुलिस टीमों ने पहले सभी वारदातों का मिलान किया। इसमें पाया गया कि जिन महिलाओं की हत्या साड़ी से गला घोंटकर की गई, वह सभी 25 किलोमीटर के इलाके में हुई थी। पुलिस टीम ने घटनास्थलों के 25 किलोमीटर एरिया का व्यास बनाया।
No comments:
Post a Comment