16 अगसत को आरजीपीजी में आयोजित होगा रोजगार मेला 

 मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद अरूण गोविल होंगे मेहमान 

 मेरठ।  आगामी 16 अगस्त को आरजी पी कॉलेज में आयोजित होने वाले रोजगार मेले को लेकर  रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की  प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता मलिक  के संरक्षण में एक मीटिंग रोजगार मेले के संबंध में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता श्री  शशि भूषण उपाध्याय (सहायक निदेशक) सेवायोजन ,  के द्वारा की गई।  

 रोजगार मेले में  सांसद  अरुण गोविल की मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे सहायक निदेशक  द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा प्रदेश की बेटियों के लिए करियर के लिए अनेकों योजनाएं उपलब्ध कर रही है इस वर्ष छात्राएं रोजगार संगम जी यू पी ग ऊ बी.इन पोर्टल प
र अपना रजिस्ट्रेशन कराएं पंजीकरण के साथ ही उनका आईडी पासवर्ड जनरेट हो जाएगा।  जिससे वह अपनी आगे की प्रक्रिया पूर्ण कर पाएंगे । 

निदेशक ने बताया कि यह प्रक्रिया डेस्कटॉप या लैपटॉप के द्वारा ही हो सकेगी जिसे करने के लिए महाविद्यालय में व्यवस्था की जाएगी शासन का यह प्रयास रहेगा की रोजगार मेले द्वारा चयनित छात्राओं को मेरठ में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध हो। कंपनी जिनमे रोजगार की संभावनाएं हैं उनकी समस्त सूचनाए पोर्टल पर उपलब्ध रहती हैं।  इच्छुक छात्राएं  उस पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं और जहां पर भी शासन द्वारा यह रोजगार मेला लगवाया जाता है वहां पर इंटरव्यू देकर विभिन्न कंपनियों में, बैंक में ,बीमा सेक्टर में रोजगार प्राप्त कर सकती हैं । रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में आयोजित होने वाले रोजगार मेले के संबंध में करियर काउंसलिंग सेल, मीडिया सेल , इनोवेशन सेल की सदस्यों के साथ मिलकर विशद् चर्चा की गई और किस प्रकार मेले का क्रियांनवन  होना है उस पर विचार किया गया महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता मलिक जी ने श्री शशि भूषण जी को धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि उनके तथा महाविद्यालय के सहयोग से छात्राएं अपने उज्जवल भविष्य की नींव रख सकेंगे, महाविद्यालय परिवार सदैव उनकी उन्नति की शुभेच्छा रखता है । आज की मीटिंग में कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रोफेसर नीना बत्रा ,चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर नीलम सिंह ,प्रोफेसर अनुराधा, डॉ पूनम लता सिंह, डॉक्टर सुनीता सिंह ,डॉ सीमा तथा कुमारी अलीना आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts