स्तन सर्जरी की ऑन लाइन बैठक में जुडे़ विश्व के चिकित्सक
मेरठ। महिलाओं में स्तन कैंसर से जुड़ी बीमारियों का उपचार करने में स्तन सर्जरी पर विश्व में नये -नये तरह के किए जा रहे प्रयोग के बारे में चिकित्सकों को जागरूक करने के लिए सोमवार को एक ऑन लाइन सर्जरी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ के समेत अमेरिका ,मलेशिया व विश्व भर के चिकित्सक जुडे। बैठक में स्तन सर्जरी के बारे में चिकित्सकों केा जानकारी दी गयी।
डा सुधि काम्बोज ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑन लाइन बैठक का मकसद स्तन और अंतःस्रावी सर्जरी में शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करताहै। यह एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया बैठक में ऑन लाइन बैठक में टेक्सास विश्वविद्यालय में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी और एंडोक्राइन सर्जरी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर और प्रमुख डॉ. इस्माइल जटोई मुख्य अतिथि वक्ता रहे। मुख्य अतिथि ने ब्रेस कैंसरके बारे में बैठक शामिल लोगों को अहम जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में स्तन सर्जरी में सम्मानित वरिष्ठ प्रोफेसरों और सलाहकारों की भागीदारी भी शामिल थी, जिनमें डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, पूर्व एचओडी सर्जरी, एम्स, नई दिल्ली और वर्तमान निदेशक, एससीआई, मेरठ ,डॉ. संदीप कुमार, संस्थापक निदेशक, एम्स भोपाल, डॉ. चिंतामणि, एशियन सोसायटी ऑफ मास्टोलॉजी के संस्थापक,डॉ. गौरव अग्रवाल, एचओडी, ब्रेस्ट एवं एंडोक्राइन सर्जरी, एसजीपीजीआईएमएस, लखनऊ,डॉ. एमजे पॉल, एचओडी, ब्रेस्ट एंड एंडोक्राइन सर्जरी, सीएमसी, वेल्लोर आदि शामिल रहे। उन्होंने बताया यह पहली अंतरराष्ट्रीय बैठक थी । जिसमें विदेश चिकित्सकों से स्तन सर्जरी के बारे में अहम जानकारी मिली।
No comments:
Post a Comment