11 किलो शुद्ध चांदी के पालने से भक्तजनों ने गोपाल को झुलाया 

 मेरठ। फूलडोल कमेटी, सर्राफा बाजार, शहर के तत्वाधान में  कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में मंदिर  महादेव सर्राफा बाजार मेरठ शहर के प्रांगण में भगवान राधा कृष्ण की सुंदर झांकी वृंदावन के कलाकारों द्वारा सजाई गई व कृष्ण  महाराज - राधा रानी को सोने के हीरे जड़ित मुकुट व मानक, पन्ना, मोती से जड़ित सोने के आभूषण पहनाए गए।                 ठाकुर  एवं राधा रानी का रूप बहुत ही मनमोहक एवं आकर्षक लग रहा था आज की झांकी में (श्री कृष्ण जी का बाल रूप) लड्डू गोपाल जी को 11 किलोग्राम शुद्ध चांदी के पालने में भक्तजनों ने अपने हाथों से झुलाया जो कि आज का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें भगवान का तिलक  मुकुल अग्रवाल जी (बाछल वाले),  रमेश चन्द राहुल कुमार व अनिल रस्तौगी जी द्वारा किया गया।

इस पुनीत अवसर पर संरक्षक सर्वेश कुमार, अध्यक्ष रमेश चंद्र राठी, उपाध्यक्ष अनिल शारदा, महामंत्री मनोज कुमार सर्राफ, मुख्य परामर्शदाता विजय आनंद अग्रवाल, अशोक जी (दिल्ली वाले), अनिल रस्तोगी, अनूप राठी, राजीव माहेश्वरी, शिवा शारदा, प्रिंस चौरसिया, शुभम गुप्ता, निखिल शारदा, पारस रस्तौगी, अक्षय गर्ग, रजत गुप्ता, श्रृंगारी सुनील कुमार चौरसिया,  पीयूष गर्ग, सुरेन्द्र कुमार चौरसिया, एवं बड़ी संख्या में भक्तगणों ने अपनी उपस्थिति देकर धर्म लाभ उठाया।आज भगवान राधा कृष्णा  की आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण प्रमोद कुमार सर्राफ की ओर से किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts