सांसद लक्ष्मी कांत वाजपेयी   ने मेरठ से वाराणसी व प्रयाग राज वंदे भारत ट्रेन की मांग की 

 मेरठ।   भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मेरठ से वाराणसी और मेरठ से प्रयागराज तक वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की मांग की है।
डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने राज्यसभा में गुरुवार को  शून्य प्रहर में मेरठ से वाराणसी वाया लखनऊ और इलाहाबाद वंदे भारत या सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलने की मांग सदन में की। क्योंकि नौचंदी एक्सप्रेस के शंटिंग के तकनीकी कारण से सहारनपुर से चलने की वजह से मेरठ से सीटें कोटे में कम हैं। इसलिए 29 अक्टूबर 2023 को जो मांग उन्होंने रेल मंत्री से लिखित तौर पर की थी और उन्होंने वाराणसी के लिए मेरठ को ट्रेन देने की बात मौखिक रूप से सहमति दी थी। उसको आज सदन में उन्होंने उठाकर फिर दोहराया।वाजपेयी ने बताया कि सौभाग्य से सदन में उस वक्त रेल मंत्री भी उपस्थित थे। ऐसे में उन्हें भरोसा है कि बहुत शीघ्र मेरठ से वाराणसी के लिए वाया इलाहाबाद लखनऊ ट्रेन हमको मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts